जश्न बपा है कुटियाओं में, ऊंचे ऐवां कांप रहे हैं

साहिर लुधियानवी

जश्न बपा है कुटियाओं में, ऊंचे ऐवां1 कांप रहे हैं
मज़दूरों के बिगड़े तेवर देख के सुल्तां कांप रहे हैं।

जागे हैं अफलास2 के मारे उठ्ठे हैं बेबस दुखियारे
सीनों में तूफां का तलातुम3 आंखों में बिजली के शरारे।

चौक-चौक पर गली-गली में सुर्ख फरेरे लहराते हैं
मजलूमों के बाग़ी लश्कर सैल-सिफत4 उमड़े आते हैं।

शाही दरबारों के दर से फौजी पहरे खत्म हुए हैं
ज़ाती जागीरों के हक और मोहमल5 दावे खत्म हुए हैं।

शोर मचा है बाजारों में, टूट गए दर जिंदानों6 के
वापस मांग रही है दुनिया ग़सबशुदा7 हक इंसानों के।

रुस्‍वा बाजारू खातूनें हक़े-निसाई8 मांग रही हैं
सदियों की खामोश जबानें सहर-नवाई9 मांग रही हैं।

रौंदी कुचली आवाजों के शोर से धरती गूंज उठी है
दुनिया के अन्याय नगर में हक की पहली गूंज उठी है।

जमा हुए हैं चौराहों पर आकर भूखे और ग़दाग़र10
एक लपकती आंधी बन कर एक भभकता शोला होकर।

कांधों पर संगीन कुदालें होंठों पर बेबाक तराने
दहकानों के दल निकले हैं अपनी बिगड़ी आप बनाने।

आज पुरानी तदबीरों से आग के शोले थम न सकेंगे
उभरे जज्बे दब न सकेंगे, उखड़े परचम जम न सकेंगे।

राजमहल के दरबानों से ये सरकश तूफां न रुकेगा
चंद किराए के तिनकों से सैले-बेपायां11 न रुकेगा।

कांप रहे हैं जालिम सुल्तां टूट गए दिल जब्बारों12 के
भाग रहे हैं जिल्ले-इलाही मुंह उतरे हैं गद्दारों के।

एक नया सूरज ख्‍मका है, एक अनोखी ज़ौबारी13 है
खत्म हुई अफरात की शाही14, अब जम्हूर की सालारी15 है।

1. ऐवां – महल 2. अफलास – गरीबी 3. तलातुम – उथल-पुथल 4. सैल-सिफत – सैलाब की तरह 5. मोहमल – बेकार 6. जिंदान – जेल 7. ग़सबशुदा – हड़पे हुए 8. हक़े निसाई – नारी का अधिकार 9. सहरनवाई – सुबह के मीठे गीत 10. गदागर – भिखारी 11. सैले बेपायां – अथाह सैलाब 12. जब्‍बार – अत्‍याचारी 13. ज़ौबारी – प्रकाश की वर्षा 14. अफ़रात की शाही – मुठ्ठीभर लोगों की हुकूमत 15. जम्‍हूर की सालारी – जनता का शासन

people march


 

‘मज़दूर बिगुल’ की सदस्‍यता लें!

 

वार्षिक सदस्यता - 125 रुपये

पाँच वर्ष की सदस्यता - 625 रुपये

आजीवन सदस्यता - 3000 रुपये

   
ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीऑर्डर के लिए पताः मज़दूर बिगुल, द्वारा जनचेतना, डी-68, निरालानगर, लखनऊ-226020 बैंक खाते का विवरणः Mazdoor Bigul खाता संख्याः 0762002109003787, IFSC: PUNB0185400 पंजाब नेशनल बैंक, निशातगंज शाखा, लखनऊ

आर्थिक सहयोग भी करें!

 
प्रिय पाठको, आपको बताने की ज़रूरत नहीं है कि ‘मज़दूर बिगुल’ लगातार आर्थिक समस्या के बीच ही निकालना होता है और इसे जारी रखने के लिए हमें आपके सहयोग की ज़रूरत है। अगर आपको इस अख़बार का प्रकाशन ज़रूरी लगता है तो हम आपसे अपील करेंगे कि आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग भी करें।
   
 

Lenin 1बुर्जुआ अख़बार पूँजी की विशाल राशियों के दम पर चलते हैं। मज़दूरों के अख़बार ख़ुद मज़दूरों द्वारा इकट्ठा किये गये पैसे से चलते हैं।

मज़दूरों के महान नेता लेनिन

Related Images:

Comments

comments